अमेरिका से बेहतर भारत के सभी रोड! केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Published

नई दिल्ली/डेस्क: न्यूज़ इंडिया की तरफ से 17 जनवरी को संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस संवाद सम्मेलन को Dialogue@Newsindia24x7 का नाम दिया गया. जिसमें देश की सभी पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए. जिसमें एक नाम भारतीय जनता के पार्टी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की सड़कों को लेकर एक बड़ा बयान दिया.

नितिन गडकरी ने कहा – 2024 समाप्त होने से पहले भारत की सड़कें अमेरिका की तरह चमकेगी मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका के एक सज्जन भारत आए हुए थे, उन्होंने कहा आप गलत बोल रहे हो, भारत में आज भी अनेक ऐसे रोड है, जो अमेरिका से अच्छे बने हुए है.

न्यूज़ इंडिया के मंच पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी सभी बातों को बेकारी से रखा और ये बात कोई नकार नहीं सकता है कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है. तभी से देश के सभी रोड अच्छे हुए है. नितिन गडकरी ने देश के सभी रोड़ों को बड़ी ख़ूबसूरती से बनाया है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोग काफी आसानी से सफ़र कर पाते है.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *