Heavy Rain In Delhi: देशभर में इस वक्त बारिश काल बन के हो रही है और दिल्ली कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़कों पर भारी जलजमाव से लोग परेशान हैं। दिल्ली में जारी भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात इस बारे में आदेश जारी किया है।
भारी बारिश होने की वजह से काफ़ी जगहों पर पानी भर गया और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, मौसम विभाग द्वारा दिन पहले ही भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटे तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।