सावन के सोमवार को वाराणसी के सभी स्कूल रहेंगे बंद, रविवार को चलेंगी कक्षाएं

Published
वाराणसी में सोमवार को नहीं खुलेंगे स्कूल, डीएम का निर्देश

वाराणसी: सावन के महीने में हर सोमवार को वाराणसी नगर क्षेत्र और कांवड़िया मार्ग पर पड़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसकी जगह रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे भी हैं जो रविवार और सोमवार, दोनों दिन बंद रहेंगे।

यह निर्णय सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ और छात्र-छात्राओं की सहूलियत के मद्देनजर लिया गया है। सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए 90 लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने नगर क्षेत्र के शिवालय और कांवड़िया मार्ग पर स्थित कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने रविवार को आदेश भी जारी किया। इसके मुताबिक पंचक्रोशी रोड, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे और वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर स्थित स्कूल बंद रहेंगे।