UP By Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) यानी आज घोषित हो जाएंगे. चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के सभी 9 उम्मीदवारों से मतगणना के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहने की अपील की है.
अखिलेश यादव की सभी 9 उम्मीदवारों से अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें.”