Election 2024 Update: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग बुधवार सुबह 7 बजे से जारी है. पहले चरण में राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. राज्य में आज मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करते हुए वोट कर रहे हैं.
झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31% हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोडरमा में 31.10%, खूंटी 34.12%, गुमला में 33.86%, गढ़वा में 30.38%, चतरा में 29.52%, पलामू में 28.36%, पश्चिमी सिंहभूम में 29.42%, पूर्वी सिंहभूम में 28.34%, रांची में 24.75%, रामगढ़ में 24.17%, लातेहार में 30.59%, लोहरदगा में 33.44%, सरायकेला-खरसावां में 32.65%, सिमडेगा में 33.18%, हजारीबाग में 29.60% मतदान हुआ है.
31 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के साथ बुधवार को देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बता दें, असम की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में असम की सिड़ली में 32.20%, सामगुड़ी में 31.65%, बोंगईगांव में 32.90%, धोलाई में 24.65%, बेहाली में 30.40% मतदान हुआ है.
बिहार के रामगढ़ में 21.56%, इमामगंज में 23.25%, तरारी 19.60%, और बेलागंज में 24.81% मतदान हुआ है. वही, छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर दक्षिण में 18.73%, गुजरात के वाव में 24.39% मतदान हुआ है. कर्नाटक के चन्नापटना में 27.02%, शिग्गाओं में 26.01%, सन्डुर में 25.96%, केरल के चेलाक्करा 29.36% और मध्य प्रदेश के विजयपुर में 38.26%, बुधनी में 36.00% मतदान हुआ है. वहीं, मेघालय के गम्बेगरे में 37.50% मतदान हुआ है.
राजस्थान के सलूम्बर में 25.26%, झुन्झुनू में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69%, चौरासी में 26.42%, रामगढ़ में 28.97%, खींवसर में 26.67% और दौसा में 20.43% मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल की मदारीहाट में 31.86%, मेदीनिपुर में 30.25%, नईहटी में 25.17%, तालदनगरा में 32.00%, सिताई में 29.00% और हरोआ में 31.20% मतदान हुआ है.
केरल की एक लोकसभा सीट वायनाड पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी और बीजेपी से नव्या हरिदास चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें, वायनाड में सुबह 11 बजे तक 27.04% मतदान हुआ है.