अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, ईडी आज फिर करेगी पूछताछ

Published
Amanatullah Khan
Amanatullah Khan

नई दिल्ली/डेस्क: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. आज यानि 29 अप्रैल को एक बार फिर ईडी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करेगी. आज अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया है.

ईडी मुख्यालय में पूछताछ

आपको बता दें, अनानतुल्लाह (Amanatullah Khan) से यह पूछताछ ईडी मुख्यालय में चलेगी. ईडी ने समन भेजकर अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए तलब किया था. वक्फ बोर्ड में हुई धांधली को लेकर अमानतुल्लाह लगातार ईडी के रडॉर पर हैं.

आम आदमी पार्टी का बयान

दरअसल, AAP विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) पर जो आरोप हैं वो कुछ इस तरह से है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती उन्होंने करवाई. इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया था. इन आरोपों पर आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी का मामला फर्जी है और पार्टी अपने विधायक के साथ खड़ी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *