Negligence of Chennai couple: चेन्नई से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल ने रिस्क लेते हुए घर में ही अपने बच्चे को जन्म देने की योजना बना डाली. हैरानी की बात तो यह है कि कपल ने बच्चे की डिलीवरी (Negligence of Chennai couple) के लिए किसी डॉक्टर की सलाह लेने की जगह व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबरों की सलाह मानी. वहीं मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग इस कपल पर नाराजगी दिखा रहे हैं.
व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए कराई डिलीवरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के मनोहरन और उनकी 32 साल की पत्नी सुकन्या होम बर्थ एक्सपीरियंस नाम के व्हाट्सअप ग्रुप का हिस्सा है. इस ग्रुप में ऐसे लोग है जिन्होंने घर पर ही बच्चे को जन्म देने से संबंधित पोस्ट किया है.
वहीं इस कपल ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. इस कपल की पहले से 2 बेटियां है. जब सुकन्या तीसरी बार प्रेगनेंट हुई तो उन्होंने किसी प्रकार का मेडिकल न कराने का फैसला लिया. वहीं हैरानी वाली बात है कि पूरी प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने किसी प्रकार का जांच नहीं कराया.
कपल के खिलाफ मामला दर्ज
17 नवंबर को सुकन्या को लेबर पेन हुआ, जिसके बाद अस्पताल जाने की बजाय कपल ने व्हाट्सअप ग्रुप का सहारा लिया. इस दौरान मनोहरन ने खुद ही सारी जिम्मेदारी संभाली. बच्चे की जन्म भी हो गया. इसके बाद पब्लिक हेल्थ ऑफिसर ने कुंद्राथुर पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि मनोहरन ने जो किया है उससे निर्धारित चिकित्सा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ है.
वहीं इन सभी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मनोहरन से पूछताछ की. उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप में उसकी सदस्यता का पता चला और पाया कि ग्रुप की गतिविधियों में घर पर प्रसव कराने के बारे में विस्तृत चर्चाएं की गई थीं. वहीं मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिया मुसलमानों पर आतंकी हमला, अब तक 50 लोगों की मौत… 20 से अधिक घायल