Amit Shah: 70 नक्सल पीड़ित परिवार करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात

Published
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah: 19 सितंबर को बस्तर शांति समिति के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दोपहर 3:30 बजे उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

पीड़ित परिवारों ने सरकार से की यह बड़ी अपील

बता दें, यह मुलाकात उन परिवारों की पीड़ा को सरकार के सामने रखने का एक प्रयास है, जिनके परिजन नक्सली हिंसा में मारे गए हैं, घायल हुए हैं या फिर जिनके अंग भंग हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवारों ने सरकार से अपील की है कि नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में स्थायी शांति एवं सुरक्षा बहाल करने की भी सरकार से अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।