Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर में 5 जनसभाएं, जानें- पूरा शेड्यूल

Published
Amit Shah Jammu-Kashmir Visit
Home Minister Amit shah

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 सितंबर (गुरुवार) यानी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होनी है। ऐसे में अमित शाह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुल 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर में 5 जनसभाएं

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit- अमित शाह चेनानी में पहली जनसभा सुबह 10:45 बजे करेंगे। इसके बाद उधमपुर पश्चिम में दूसरी जनसभा को दोपहर 12:00 बजे संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा बानी में दोपहर 01:45 बजे, चौथी जनसभा जसरोटा में दोपहर 03:30 बजे होगी। वहीं मढ़ में शाम 04:45 बजे अमित शाह अपनी पांचवी जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं का शेड्यूल

जनसभा संख्याविधानसभासमयस्थान
1चेनानीसुबह 10:45 बजेके.वी स्कूल, चेनानी
2उधमपुर पश्चिमदोपहर 12:00 बजेमोदी ग्राउंड, उधमपुर
3बानीदोपहर 01:45 बजेमेला ग्राउंड, बानी
4जसरोटादोपहर 03:30 बजेबरवाल मोड़, जसरोटा
5मढ़शाम 04:45 बजेझिरी चौक ग्राउंड, मढ़

दूसरे चरण में कुल 57.03% हुआ मतदान

25 सितंबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान हुआ। दूसरे चरण में कुल 57.03% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग रियासी में 74.70% हुई। वहीं सबसे कम श्रीनगर में 29.81% मतदान हुआ है।

3 चरणों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 कुल तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर (बुधवार) यानी आज मतदान हो रहा है। वहीं तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।