शाह का कांग्रेस पर वार, कहा- “कांग्रेस को वोट दिया तो PFI का घर बन जाएगा कोटा”

Published
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Kota) आज राजस्थान के कोटा पहुंचे. अमित शाह ने वहां जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

अमित शाह का वार

राजस्थान के कोटा में विजय संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Kota) ने बोला कि, “अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिया होता, तो कोटा पीएफआई का घर बन गया होता. आपने पीएम मोदी को वोट दिया और उन्होंने पीएफआई को खत्म कर दिया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. वे कहते हैं कि वे पीएफआई पर प्रतिबंध हटा देंगे. कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है. पांच साल तक गहलोत सरकार रही, लेकिन भजनलाल शर्मा के बाद उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को आगे नहीं बढ़ने दिया. सरकार सत्ता में आई, तीन महीने के भीतर हम ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.”

लेखक- वेदिका प्रदीप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *