BJP अधिवेशन में “भाजपा देश की आशा, विपक्ष की हताशा” प्रस्ताव अमित शाह ने किया पेश

Published

नई दिल्ली: आज बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इसके दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम पहुंच चुके हैं, जहां वे अपना संबोधन देंगे। इस अधिवेशन के दौरान अमित शाह ने भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखने की योजना बनाई है।

आज की चर्चा में ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में होगी, जिसमें UPA 1 और 2 के दौरान हुए घोटालों और राजस्व हानी के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में राम मंदिर, नारी शक्ति, UPA घोटालों के बारे में बताएंगे। साथ ही पीएम अपने संबोधन में हर सीट पर कमल को वोट देने का आवाहन करेंगे। इस संबोधन में किसी नेता को देखकर वोट नहीं देने जिक्र करेंगे, कमल को चुनने का आवाहन करेंगे।

इस अधिवेशन के दौरान एक डॉक्यूमेंट्री ने राम मंदिर पर ध्यान केंद्रित किया।