Anantnag Encounter: शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह की मां बोलीं, ‘ देश की सेवा करने का बहुत जज्बा था

Published

नई दिल्ली/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह की बहादुरी को लेकर पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है। मनप्रीत सिंह का परिवार भी उनकी शहादत पर गर्वित है।

मनप्रीत की मां मनजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे में देश की सेवा का जज्बा था और उसने अभी भी और सेवा करने का इरादा था। मनप्रीत जनवरी में छुट्टी पर आए थे और वापस आने का प्लान बना रहे थे।

उनके भाई संदीप ने भी इस शहादत पर गर्व की बात कही और उनकी दिलेरी को सराहा। वे बताते हैं कि उनके भाई के जाने से परिवार को बड़ा झटका लगा है, लेकिन उनकी बहादुरी का सराहना करते हैं।

इस हमले में सेना के दो अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक भी शहीद हो गए थे। आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों की खोज में जुटे और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सेना के कर्नल ने भी अपनी टीम के साथ शामिल होकर आतंकियों पर हमला किया। मुठभेड़ के दौरान मेजर आशीष धोनैक, कर्नल मनप्रीत सिंह, और हुमायुं भट शहीद हो गए।

लेखक: करन शर्मा