नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक लॉ स्टूडेंट के साथ उसके बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों ने गैंगरेप किया था. इस गिरोह ने उसे वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उन्हें रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना से आहत होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया. सभी 4 आरोपियों पर आईटी एक्ट 2000 से 2008 की धारा 67 (ए) सहित बीएनएस धारा 70(1), 77, 351(2), 69 और 75(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने आरोपियों की पहचान पीड़िता के प्रेमी वामसी और उसके तीन दोस्तों के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि वामसी और लॉ स्टूडेंट एक साल से रिलेशनशिप में थे. 13 अगस्त 2024 को मुख्य आरोपी छात्रा को विशाखापत्तनम के कृष्णा नगर में अपने दोस्त के कमरे पर ले गया. वहां उसका यौन शोषण किया गया। एक अन्य आरोपी ने वामसी और लड़की के अंतरंग क्षणों को रिकॉर्ड कर लिया। वामसी और तीनों आरोपियों ने बाद में कानून की छात्रा को धमकी दी कि वे वीडियो लीक कर देंगे. बाद में उन्होंने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
ये भी पढ़ें ; महिला Teacher ने शादी से मना किया तो युवक ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट ने 18 नवंबर को आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया. महिला द्वारा अपने परिवार को अपनी आपबीती बताने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
मामले में चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वाईएसआरसीपी ने इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार की आलोचना की. पार्टी ने एक्स पर लिखा, “विशाखापत्तनम में चार युवकों ने विधि छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस अत्याचार को मोबाइल फोन पर फिल्माया गया…पीड़िता को धमकाया गया और बार-बार उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों द्वारा परेशान किए जाने के बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया…उसके पिता ने उसे बचाया। गठबंधन सरकार की अक्षमता का शिकार कितनी और लड़कियां और बच्चे होंगे.”