संगरूर/पंजाब: संगरूर जिले के मस्तुआना में एक लड़के की आत्महत्या का मामला सामने आया है लड़के की आत्महत्या के बाद गांव के लोग गुस्से में हैं। वहीं मृतक लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके लड़के ने कोई आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले को लेकर आज किसानों और ग्रामीणों ने संगरूर एसएसपी ऑफिस के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
इस विरोध प्रदर्शन में लाखों की संख्या में लोग सिधाना पहुंचे। युवक के परिजनों के मुताबिक उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है जिसमें एक मुंशी महिला का नाम सामने आ रहा है।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि मुंशी महिला रविंदर कौर को बचाने के लिए पूरा सहयोग कर रहा है और अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। जिसके चलते पहले उन्होंने गांव में और एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आज एसपी के साथ बैठक हुई जो बेनतीजा रही और फिलहाल जांच की जाएगी लेकिन हमारी मांग है कि पहले एफआईआर दर्ज की जाए और फिर जांच की जाए।
ग्रामीणों ने DSP पर लगाया आरोप
साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि डीएसपी रविंदर कौर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही इस धरने में लाखों की संख्या में सिधाना भी पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है।
क्योंकि पहले सरकार बड़े-बड़े वादे करती थी खासकर भगवंत मान जो कि पंजाब के मुख्यमंत्री हैं वो पंजाब से किसी भी तरह के धरने की इजाजत नहीं देंगे लेकिन स्थिति ऐसी है कि यहां कोई भी विधायक या कोई मंत्री न तो सुनवाई कर रहा है।
और न ही किसी तरह का आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने अधिकारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जो लोग आज यहां आए हैं वे किसान संगठन और ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
संगरूर, पंजाब