बारां। जिले में 24 जुलाई को हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. बता दें कि बारां थाना क्षेत्र में कांग्रेस के अटरू ब्लॉक महामंत्री दिनेश मीणा के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद 16 जुलाई को उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित मीणा समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए 17 अगस्त को एक निजी बस में आग लगा दी.
मामले को लेकर एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मामले में थाना अटरू पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है. वृताधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं मामले में शामिल 4 अभियुक्तो को गिरप्तार कर लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मीणा समाज में रोष
घटना को लेकर मीणा समाज के लोगों में रोष है. बता दें कि दिनेश की मौत की खबर सुन करीब तीन हजार आक्रोशित लोगों ने मृतक के गांव की तरफ आने की कोशिश की, जिन्हें जिला पुलिस बल द्वारा रास्ते में रोक दिया गया और वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. लेकिन अचानक से एक बस प्रदर्शनकारियों के बीच आ गई, जिसमें लोगों ने आग लगा दी. गनीमत रही कि आगजनी में कोई जानहानी नहीं हुई.
सहायता राशि मिलने के बाद बनी सहमति
मामले को लेकर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सागर और प्रदर्शनकारियों के बीच कई दौर की वार्ता चली. इस दौरान प्रतिनिधियों में सहमति बनी, जिनमें प्रथम बिन्दु में अटरू थाना अधिकारी का जिले से बाहर अन्यत्र जिले में स्थानांतरण करवाने, द्वितीय बिन्दु में एससी/एसटी एक्ट में पीड़ित को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि की प्रथम किस्त तुरन्त दिलवाने की बात हुई. इसके बाद धरना प्रर्दशन समाप्त किया गया.