कांग्रेस को एक और बड़ा झटका… लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफ़ो की कतार

Published

नई दिल्ली/डेस्क: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पूर्व मंत्री बसवराज पाटिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बसवराज पाटिल से पहले पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बसवराज पाटिल मुरुमकर ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह दावा किया. पाटिल 1999 से 2004 के बीच राज्य सरकार में मंत्री रहे थे. वह ओमेरगा-लोहारा और औसा विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अभिमन्यु पवार से हार गए थे. पाटिल से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन कांग्रेस नेता अभय सालुंके ने बताया कि उनके पार्टी छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह 2019 के चुनाव में हारने के बाद से जनता के साथ संपर्क में नहीं थे.

इससे पहले, फरवरी मध्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (65) भी पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और 20 फरवरी को उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

लेखक: इमरान अंसारी