नई दिल्ली। Border-Gavaskar Trophy से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के बाद अब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर
शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. टीम से जुड़े एक सूत्र ने स्कैन के बाद गिल की चोट और उसकी गंभीरता की पुष्टि की. हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे, लेकिन 22 नवंबर से शुरू होने वाले Border-Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट के लिए उनका खेलना अब एक बड़ा संदेह है. टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि वह 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे.
मीडिया सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल चोटिल हैं और मैच सिमुलेशन के दौरान फील्डिंग करते समय उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. मेडिकल टीम से संपर्क करने के बाद उन्होंने स्कैन करवाया और स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला. जिसके बाद उनका शुरुआती टेस्ट खेलना संदिग्ध लग रहा है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए वे उपलब्ध रहेंगे.
केएल राहुल को लगी थी चोट
इससे पहले केएल राहुल को गेंद लग गई थी जिसके एक दिन बाद भारत को यह झटका लगा है. विराट कोहली भी चोट से परेशान है. हालांकि विराट कोहली बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने मैच सिमुलेशन में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की और आउट होने के बाद नेट में भी हिट किया. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो केएल राहुल पर्थ में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
रोहित शर्मा मुंबई में प्रशिक्षण और बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन Border-Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट के लिए टीम में उनका शामिल होना फिलहाल अनिश्चित है. पर्थ में भारतीय दल पिछले दो दिनों से नेट्स और अब मैच सिमुलेशन पर काम कर रहा है.