आर्मी चीफ मनोज पांडे का बढ़ा कार्यकाल, असदुद्दीन ओवैसी ने खड़े किए सवाल

Published
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

Army Chief Manoj Pandey: आर्मी चीफ मनोज पांडे के कार्यकाल को एक महीने के लिए बढ़ाए जाने के बाद सरकार के इस फैसले पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अब आपत्ति जताई है। असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट किया और सरकार की क्षमता पर सवाल किया है। ओवैसी का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान आर्मी चीफ के कार्यकाल का विस्तार देना सही नहीं है। मोदी सरकार को पहले से ही मनोज पांडे के रिटायरमेंट के बारे में अच्छी तरह से मालूम था फिर पहले ही दूसरा नाम क्यों नहीं तय किया गया ?

असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है

ओवैसी ने कहा कि आर्मी चीफ पांडे को दिया गया विस्तार केवल एक महीने के लिए है, इसका साफ़ मतलब है कि यह एक अस्थायी उपाय है। यह सरकार की शासन प्रणाली के कमियों को दर्शाता है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। मनोज पांडे 31 मई को पद से रिटायर होनेवाले थे। मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को आर्मी चीफ का पदभार संभाला था। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आर्मी चीफ के कार्यकाल को 30 जून तक का विस्तार दिया गया है।

लेखक – आयुष राज