अर्शदीप सिंह: भारत के पहले तेज गेंदबाज जिन्होंने रचा इतिहास

Published

नई दिल्ली/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाया है। जिसे दुनियाभर के गेंदबाज देखकर हैरान हो गए हैं।

अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वे 33वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे कर चुके हैं। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटका।

कुलदीप यादव का रिकॉर्ड बरकरार

लेकिन आज भी भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का महा रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। क्योंकि उन्होंने अपने 30वें टी20 इंटरनेशनल मैच में ही 50 विकेट झटक लिए थे। वहीं, युजवेंद्र चहल 34 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अर्शदीप सिंह के उच्च प्रदर्शन का महत्व

अर्शदीप सिंह के उच्च प्रदर्शन ने दिखाया कि उनमें गेंदबाजी का विशेष कौशल है और वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनकी यही उपलब्धि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। और अर्शदीप सिंह से सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं।

लेखक: करन शर्मा