CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड

Published

नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को एक और झटका दिया है। सीएम केजरीवाल की ED रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई एक अप्रैल, 2024 को होगी और तब उन्हें दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोर्ट की सुनवाई के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा- जनता इसका जवाब देगी…

सीएम केजरीवाल केस से जुड़ी अपडेट्स…

  • अरविंद केजरीवाल ने ऑफ कैमरा कहा कि मेरे खिलाफ चार बयान हैं. जिन बयानों के आधार पर चांदनी चौक का एक जेब कतरा ना पकड़ा जाए, उस बयान पर एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया है.
  • कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा है. 
  • ईडी: आम आदमी पार्टी ने घूस ली और इसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया. हमारे पास इस बात के दस्तावेज मौजूद हैं कि हवाला रूट के जरिए इन पैसों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया. 
  • केजरीवाल: ये मामला दो साल पहले से चल रहा है. मेरे घर पर इतने सारे मंत्री आते हैं. वो खुसर-पुसर करते हैं. ये क्या किसी सीएम को गिरफ्तार करने का आधार हो सकता है. 
  • राजू: अगर वह सीएम हैं तो उन्हें दोषमुक्त नहीं किया जा सकता। एक सीएम के लिए कोई अलग मानक नहीं है. किसी सीएम को गिरफ्तार करने का अधिकार किसी आम आदमी से अलग नहीं है.
  • राजू: इसका शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि बीजेपी या किसी और को ये नीति बनाने का अधिकार नहीं था. हमें इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि कोई किसी व्यक्ति को कोई पैसा दे. इसका शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है.
  • राजू अब सारथ रेड्डी द्वारा भाजपा को पैसा देने पर केजरीवाल की दलील का जिक्र कर रहे हैं.
  • ईडी के लिए राजू: जिन लोगों ने बाद में उनका नाम लिया, उन्होंने ऐसा करने के कारणों का खुलासा किया है. यह कागजों में है. ये सभी दलीलें दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई हैं.
  • केजरीवाल: अब मैं कहना चाहता हूं कि ये शराब घोटाले के पैसे आखिर हैं।ये जो 100 करोड़ बोल रहे हैं वो तो असल में ये कहीं नहीं हैं. ये असली शराब घोटाला शुरू होता है ईडी की जांच के बाद. ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है. जितने दिन ईडी हमें रिमांड पर रखना चाहे हमें मंजूर है.
  • केजरीवाल: लोग ईडी के दबाव में गवाह बन रहे हैं और बयान दे रहे हैं. मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? 
  • अरविंद केजरीवाल: ईडी अधिकारियों का धन्यवाद, बहुत अच्छे माहौल में पूछताछ हुई. ये मामला दो साल से चल रहा है, लेकिन मुझे गिरफ्तार अब किया गया. किसी भी कोर्ट ने मुझे दोषी नहीं ठहराया है. 
  • अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू: सीएम केजरीवाल सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे है. 
  • केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल की सात दिन की रिमांड मांगी है. 

दिल्ली आबकारी नीति से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत गुरुवार (28 मार्च, 2024) को खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि ईडी के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति अदालत में शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा करेंगे.

उन्होंने कहा, ”ईडी की हिरासत में बंद अपने पति से जब वह मिली थीं तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि इस केंद्रीय एजेंसी ने पिछले दो सालों में ‘तथाकथित शराब घोटाले’ में 250 से अधिक छापे मारे लेकिन अब तक इन छापों में ‘एक भी पैसा’ नहीं मिला” 

ईडी ने 21 मार्च को किया गया था गिरफ्तार

दरअसल, केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.  

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *