Arvind Kejriwal Arrest: सुनीता केजरीवाल की AAP विधायकों से मुलाकात, कहा- ‘ जेल से ही चलाएं दिल्ली सरकार ‘

Published

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। इस घटना के बीच, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों से मुलाकात कर रही हैं।

सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर AAP के सभी विधायक पहुंच रहे हैं। इस मुलाकात में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता समेत कई विधायक शामिल हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें, और जेल से ही वे दिल्ली की सरकार चलाएं।

इस मुलाकात से साफ होता है कि AAP के विधायक अपने नेता के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं। सुनीता केजरीवाल की मुलाकात से पता चलता है कि उनके विधायक भी उनके साथ हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं।

लेखक: करन शर्मा