Arvind Kejriwal: 36 घंटे बाद CM पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल, नए मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर चर्चा!

Published
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को घोषणा की कि वो दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस बात का ऐलान SC से जमानत मिलने के बाद की है। वहीं, नए सीएम के लिए कुछ नामों पर चर्चा की जा रही है। आइए जानते हैं-

नए सीएम के नामों को लेकर चर्चा तेज

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को लगता है कि वह ईमानदार हैं तो उन्हें अगले साल के शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट देना चाहिए, वरना नहीं।

सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी अगली सीएम बन सकती हैं। इसी के साथ सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के नामों को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump: फिर हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, जांच में जुटा FBI