नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED के समन की अनदेखी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. अदालत से उन्हें बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी है.
ED ने कोर्ट से कहा कि वह शराब नीति को फाइनल करने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है, लेकिन 8 समन भेजने के बाद भी वो हाजिर नहीं हुए. केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए, जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी है. कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैं. मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगी.
ED अब तक 8 समन जारी कर चुकी थी
इससे पहले, राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार (15 मार्च) को सुनवाई हुई थी. ED की याचिका पर कोर्ट में पेश होने के लिए उन्हें 7 मार्च को समन जारी हुआ था. ED अब तक 8 समन जारी कर चुकी है. केजरीवाल एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
दरअसल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के व्यक्तिगत पेशी से बचने की याचिका को खारिज करते हुए आज उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. बता दें, कि सीएम अरविंद केजरीवाल जब कोर्ट पहुंचे तो वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. इस दौरान ED की तरफ से एएसजी एसवी राजू राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. वहीं अरविंद केजरीवाल अपने वकील रमेश गुप्ता और पीए विभव के साथ कोर्ट पहुंचे थे.
हालांकि अब लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत दे दी गई है. हालांकि धारा 207 के तहत कोर्ट आगे की सुनवाई कर रही है.
लेखक: इमरान अंसारी