नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर 26 जून बुधवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट ने पलट दिया है।
बता दें, राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने 20 जून को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपए के व्यक्तिगत बॉन्ड पर जमानत दी थी। जिसके विरुद्ध ईडी ने हाई कोर्ट का रुख किया था। जिसके बाद ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 जून को सीएम केजरीवाल की जमानत रद्द कर दी।
दो दिन CBI ने CM केजरीवाल से की लंबी पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाल मामले में मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे लंबी पूछताछ की। बता दें सीबीआई ने सोमवार को भी सीएम केजरीवाल से पूछताछ की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीआई बुधवार को राउड एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की कस्टोडियल इंटेरोगेशन या फिर प्रोडक्शन वारंट की मांग कर सकती है।
लेखक-प्रियंका लाल