AAP नहीं INDIA गठबंधन के लिए मांगेंगे वोट, झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में वोट मांगने जाएंगे अरविंद केजरीवाल

Published
arvind kejriwal

Jharkhand-Maharashtra elections: चुनाव आयोग की तरफ से झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव (Jharkhand-Maharashtra elections) का आगाज होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे.

इस शर्त के साथ महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे केजरीवाल

हालांकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का ये प्रचार महाराष्ट्र और झारखंड (Jharkhand-Maharashtra elections) में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए नहीं बल्कि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए होगा. सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे, जहां आप के पास कार्यकर्ताओं का मजबूत आधार है और जहां एमवीए उम्मीदवारों की कोई विवादास्पद हिस्ट्री नहीं है.

सूत्रों ने बताया, “शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को महाराष्ट्र में प्रचार करने के लिए आम आदमी पार्टी से संपर्क किया है. केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे, जहां आप के पास स्वयंसेवक आधार है और जहां एमवीए उम्मीदवारों की कोई विवादास्पद पृष्ठभूमि नहीं है. केजरीवाल के अलावा, अन्य वरिष्ठ आप नेता भी एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.”

यह भी पढ़ें: कौन होगा BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? दक्षिण भारत के इन दिग्गज नेताओं के नाम पर चर्चा तेज

जेएमएम उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे केजरीवाल

केजरीवाल झारखंड में जेएमएम उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, “अरविंद केजरीवाल उन सीटों पर प्रचार करेंगे, जहां उनकी अपील इंडिया ब्लॉक के लिए वोटों में तब्दील होगी, खासकर शहरी सीटों पर.”

दिल्ली आबकारी नीति मामले में इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. बाहर आने के बाद, एक आश्चर्यजनक कदम में, AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, और कहा कि वह तब तक पद नहीं लेंगे, जब तक जनता उन्हें अगले साल विधानसभा चुनावों में AAP को फिर से विजयी बनाकर “ईमानदारी का प्रमाण पत्र” नहीं दे देती.

जानें कब है वोटिंग और मतगणना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, और सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्य चुनावी मुकाबला दो गठबंधनों के बीच होगा, अर्थात् महायुति – जिसमें भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिव सेना (एकनाथ शिंदे) शामिल हैं. दूसरा गठबंधन MVA है – जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं.

झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. झारखंड में, भाजपा ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) (JD-U) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वादे को पूरा करें… यमुना जी में डुबकी लगाएं अरविंद केजरीवाल… ITO छठ घाट पर BJP का अनोखा विरोध प्रदर्शन