General Secretary of JDU: सोशल मीडिया पोस्ट और बयान के बाद विवादों में आए अशोक चौधरी होंगे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव

Published
Ashok Choudhary General Secretary of JDU

नई दिल्ली। बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री औऱ जदयू नेता अशोक चौधरी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अशोक चौधरी अब जनता दल यूनाइटेड( जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव (General Secretary of JDU) होंगे। पार्टी ने प्रेस रीलिज जारी कर इसकी जानकारी दी।

प्रेस रीलिज जारी कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद विवाद

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद राजनीतिक रूप से उनका कद और भी बढ़ गया है।ज्ञात हो कि इससे पहले अशोक चौधरी अपने सोशल मीडिया पर किए गए टिप्पणी और बयानों को लेकर विवादों में घिर गए थे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट और फिर मीडिया में दिए गए बयान के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। लेकिन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव (General Secretary of JDU) बनाया है।

जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे: अशोक चौधरी

राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद जदयू नेता अशोक चौधरी ने न्यूज़ इंडिया से खास बातचीत की और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

-गौतम कुमार