‘JMM-कांग्रेस से पूछें, अबुआ आवास योजना का क्या हुआ?’, झारखंड के गढ़वा में गरजे PM मोदी

Published
Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में चुनावी रैली की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित.

भाजपा-NDA के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव (Jharkhand Assembly Election) है, हम सभी को मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है.

‘अबुआ आवास योजना का क्या हुआ?’

उन्होंने आगे कहा कि आपको जेएमएम-कांग्रेस सरकार से पूछना चाहिए कि राज्य में अबुआ आवास योजना का क्या हुआ. लोकसभा चुनावों के दौरान, मैंने देश भर में 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी थी. अब, भाजपा झारखंड ने भी 21 लाख नए घर बनाने का संकल्प लिया है. हर गरीब के पास अपना घर हो, यह भाजपा की गारंटी है.

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर होगा यह काम

PM मोदी ने कहा कि इन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया. भर्तियों में धांधली, पेपर लीक जैसे यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवाओं की दुखद मृत्यु हो गई. अब झारखंड भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा.

JMM, कांग्रेस और RJD ने युवाओं के साथ किया धोखा

गढ़वा में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. ये हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है.

‘यह भी पढ़ें: UP में पोस्टर वॉर से मचा सियासी घमासान, अखिलेश यादव को बताया ‘2027 का महानायक’