Assembly By-Election Results 2024 Live Update: 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित, जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से AAP ने हासिल की जीत

Published

Assembly By-Election Results 2024 Live Update: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई शनिवार यानी आज शाम तक आ जाएंगे। 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह से जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

  • Live 12:12 PM- पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुरल को पीछे छोड़ जीत हासिल कर ली है।
  • Live 11:46 AM- पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुरल को पीछे छोड़ जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
  • Live 11:03 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशीष शर्मा वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 10:59 AM– ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह इनावती वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 10:29 AM– ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 10:25 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट से डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 10:19AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 10:16 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर वर्तमान में आगे चल रही हैं।

  • Live 09:56 AM-ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मानिकतला विधानसभा सीट टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:54 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की बगदा विधानसभा सीट टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:50 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:48 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:45 AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:42 AM-ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:40AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:36AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:33AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बिहार की रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

  • Live 09:04AM- पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में राणाघाट दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार विश्वास ने मतगणना केंद्र का दौरा किया।

  • Live 08:42AM- ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह वर्तमान में आगे चल रहे हैं।

लेखक-प्रियंका लाल