7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित

Published

Assembly By-Election Results 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई शनिवार यानी आज आएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें, 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी।

14 जून को हुई थी 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा 14 जून को की गई थी, और नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी। स्क्रूटनी 24 जून को हुई थी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून थी। बता दें, बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1 और हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था।

लेखक-प्रियंका लाल