Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। साथ ही कई पार्टों के दिग्गजों का भविष्य भी पेटी में बंद हो चुका है। इस विधानसभा चुनाव को 2024 के आम चुनाव से कुछ महीने पहले, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को बड़े मुकाबले के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पहले चरण का मतदान है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 सीटों पर होगा।
पिछले विधानसभा 2018 से कम रहा मतदान
07 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 70.9 फीसदी मतदान हुआ। जबकि 2018 के विधानसभा चुनावों में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। मिजोरम में आज शाम 5 बजे तक 75.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में 81.5 फीसदी मतदान हुआ था।
मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में हुआ था विस्फोट
छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में आज सुबह माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कोबरा का एक जवान घायल हो गया। मिजोरम में मुख्यमंत्री जोरमथांगा अपना वोट नहीं डाल पाए। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन काम नहीं कर रही थी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह आज दिन में अपना वोट डालेंगे।
पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर आज मतदान खत्म हुआ। पहला चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खत्म हुआ, क्योंकि इन 20 सीटों में से 12 माओवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र में स्थित हैं। इस जोन में करीब 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। बता दें कि, 2018 में कांग्रेस ने 20 में से 17 सीटें जीतीं और बीजेपी सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई थी।