Assembly elections in J&K Haryana: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in J&K Haryana) होने वाले हैं। इसे लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया। चलाए गए अभियान के दौरान 4 करोड़ रुपए कैश में बरामद किया गया है। भारी मात्रा में ये कैश एक ट्रेन से बरामद किया गया। बता दें कि इससे पहले भी 5 सितंबर को भी कैश और ज्वेलरी बरामद किया गया था।
तलाशी अभियान चलाया गया
रिपोर्ट के अनुसार, RPF टीम को जानकारी मिली थी कि मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाई जा रही है। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच में चेकिंग अभियान चलाया गया।
4 करोड़ कैश बरामद
पार्सल कोच की चेकिंग के दौरान 24 पैकेट संदिग्ध रूप से पाया गया है। जब पैकेट को चेक किया गया तो उसमें 85 लाख रुपए कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी बरामद किया गया है। मामला सामने आने के बाद इनकम टैक्स और GST अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई, जो अब आगे की जांच कर रहे हैं। हालांकि भारी मात्रा में पकड़े गए कैश और सोना-चांदी पर किसी ने अपना दावा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने भारत पर जताया भरोसा, कह दी बड़ी बात!