Anil Vij Statement: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने उन्हें हरवाने की कोशिश की, इतना ही नहीं उनकी जान लेने की साजिश भी रची.
प्रशासन पर अनिल विज का गंभीर आरोप
बीजेपी नेता अनिल विज ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा (Anil Vij Statement), “प्रशासन ने अनिल विज को हराने के लिए पूरी कोशिश की. किसके कहने से की और क्यों की… यह जांच का विषय है. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. उन्होंने इस चुनाव में खून-खराबा करने की भी कोशिश की. ताकि उसमें अनिल विज या उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता मारा जाए.
BJP नेता अनिल विज ने 7277 वोटों के अंतर से जीता चुनाव
71 साल के बीजेपी नेता अनिल विज ने अंबाला छावनी से विधानसभा चुनाव लड़ा था, और 7277 वोटों के अंतर से जीत भी हासिल की. इस सीट से कांग्रेस ने परविंदर सिंह परी को चुनावी मैदान में उतारा था. बता दें, अनिल विज ने 17 अक्टूबर को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
यह भी पढ़ें- ट्रंप की सत्ता में होगी वापसी या हैरिस करेंगी अमेरिका पर राज? जानें- किसका पलड़ा भारी