सावधान! श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच के चलते कई रास्ते होंगे प्रभावित

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आज दिल्ली में वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 2 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, और क्योंकि दिल्ली में यह वर्ल्ड कप का आखिरी मैच है, तो सोमवार को यहां काफी संख्या में लोगों की स्टेडियम पहुंचने की संभावना है। क्योंकि यह एक काम का दिन है, और धनतेरस और दिवाली की खरीददारी करने वाले भी शहर में हो सकते हैं, इसलिए सड़कों पर भी भीड़ दिख सकती है।

ट्रैफिक होगा रेगुलेट

इसके चलते सेंट्रल दिल्ली में स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।ट्रैफिक पुलिस की मानें तो, दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे के बीच, स्टेडियम के आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक को नियमित करा जाएगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन दर्शकों के आने का सिलसिला दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो जाएगा।

दूसरी इनिंग शाम को शुरू होगी, तो शाम को भी कई लोग स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से भी स्टेडियम आएंगे, जिसके कारण वॉयलेट लाइन की मेट्रो में भी भीड़ हो सकती है। और ऐसे हालात में मंडी हाउस, राजीव चौक, कश्मीरी गेट जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर भी भीड़ बढ़ सकती है। क्योंकि आस-पास के दफ्तरों में लोग कामकाज के लिए आएंगे और बाजार भी खुले रहेंगे, इसलिए स्टेडियम के आस-पास पार्किंग की भी कमी हो सकती है।

मैच के कारण आईटीओ, दिल्ली गेट, राजघाट और आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग के पास रिंग रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, डीडीयू मार्ग, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सिकंदरा रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अरुणा आसफ अली मार्ग और कोटला रोड पर ट्रैफिक जाम हो सकता है। इसलिए, लोगों को एक्स्ट्रा समय लेकर चलने और अल्टरनेट रूट्स का उपयोग करके जाने की सलाह दी जा रही है। दर्शकों की सुविधा के लिए आज मेट्रो भी रात को सामान्य समय से आधे घंटे ज्यादा देर तक चलेगी।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *