पहले अभ्यास मैच में हारी ऑस्ट्रेलिया, मेजबान वेस्टइंडीज़ ने 35 रनों से दी मात

Published

T20 World Cup: T20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही सह-मेजबान और दो बार की T20 चैंपियन वेस्टइंडीज ने विश्व विजेताऑस्ट्रेलिया को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अभ्यास मैच में हरा दिया है। वेस्टइंडीज नक तरफ से निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पोवेल के अर्धशतकों ने ऑस्ट्रेलिया को पहले अभ्यास मैच में 35 रन हराया दिया है।

वेस्टइंडीज ने खड़ा किया था स्कोर

अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के पूरन ने 25 गेंद पर पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन और कप्तान पोवेल के 25 गेंद पर चार चौके और चार छक्के के दम पर 52 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 257 रन बना दिया। इन दो बल्लेबाजों के अलावा शेरफाने रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ 18 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी जमकर कहर बरपाया और कंगारू टीम के लिए जोश इंगलिस ने 30 गेंद पर 55 रन और नाथन एलिस ने 22 गेंद में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 222 रन ही बना सकी।

लेखक – आयुष राज