Ayodhya Rape Case: गैंग रेप आरोपी सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई, अवैध जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

Published
Ayodhya Rape Case
Ayodhya Rape Case

Ayodhya Rape Case: अयोध्या के भदरसा में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप के मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर गुरुवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई। मोईद खान से जुड़ी अवैध कब्जे की जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया।

प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने कार्रवाई करने से पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों और बैंक को खाली कराया। मोईद खान का परिवार इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी गया है जिसमें शुक्रवार को सुनवाई होनी है। लेकिन, उसके पहले ही प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

सपा नेता जिला कारागार में बंद

बता दें कि इससे पहले नाबालिग के साथ गैंग रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन पहली बड़ी कार्रवाई की थी। वहीं गैंग रेप के मामले में सपा नेता जिला कारागार में बंद है।

कब हुआ मामले का खुलासा?

गैंग रेप का यह मामला जून 2024 का है। मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले नौकर राजू ने मिलकर 12 साल की बच्ची का रेप किया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई।

यह भी पढ़ें: Floods and landslides in Tripura: त्रिपुरा में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, अमित शाह ने हर संभव सहायता करने का दिया आश्वासन