नई दिल्ली/डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद जमीनों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। रियल एस्टेट जानकारों के अनुसार, राम मंदिर के फैसले के बाद से ही अयोध्या में जमीनों की कीमतें तीन से चार गुना तक बढ़ गई हैं। बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या में राम मंदिर के नजदीक एक प्लॉट खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है।
अयोध्या में कमर्शियल संपत्ति की मांग बढ़ रही है और इससे जमीन की कीमतें 2000 से 8000 रुपये प्रति वर्ग फीट तक बढ़ गई हैं। होटल उद्योग और बड़े ब्रांड अयोध्या में नए कारोबार खोलने के लिए इच्छुक हैं।
सिविल लाइंस क्षेत्र में होटल और रिसॉर्ट के लिए जमीन की बड़ी मांग है, जिससे इस क्षेत्र में भी जमीन की कीमतें बढ़ रही हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक लाख वर्ग फीट संपत्ति की कीमत लगभग 130 करोड़ रुपये है, जिससे प्रति वर्ग फीट का रेट 16,250 रुपये हो रहा है। रेलवे स्टेशन के आसपास भी तेजी से रियल एस्टेट सौदे हो रहे हैं, जैसे कि 15,652 वर्ग फुट का कमर्शियल प्लॉट 7.04 करोड़ रुपये में लिस्टेड है, जिसका रेट 4,499 रुपये प्रति वर्ग फीट है।
आवासीय संपत्ति बाजार में भी रिहायशी प्लॉट और मकानों की बड़ी डिमांड है। एक अर्ब के बीच बिक रहे हैं, जैसे कि सरयू क्षेत्र में 1,998 वर्ग फीट का प्लॉट 3.17 करोड़ रुपये में, जिसका रेट 15,866 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसी तरह 1,746 वर्ग फीट के प्लॉट के लिए 2.77 करोड़ रुपये, और सहादतगंज में 2,150 वर्ग फीट के प्लॉट के लिए 39.77 लाख रुपये मांगे गए हैं। इस समय राज घाट एरिया में 10,000 वर्ग फीट के प्लॉट के लिए 6 करोड़ रुपये मांगे गए हैं, जिसका रेट 6,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है।
लेखक: करन शर्मा