नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को एक और सफलता मिली है.मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या(Baba Siddique murder) के सिलसिले में एक शूटर को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का JCO शहीद, 3 अन्य जवान घायल
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में शूटर शिव कुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. शिवकुमार को नेपाल भागने में मदद करने और शरण देने के आरोप में दो अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. जिसके बाद सभी को मुंबई लाया जा रहा है.
शूटिंग स्किल्स सीखने को झारखंड गया था
शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में गौरव विलास अपुने नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला है कि अपुने एक शूटर था और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा बनाए गए प्लान बी का हिस्सा था। वह अपनी शूटिंग स्किल्स को निखारने के लिए झारखंड गया था। आगे की पूछताछ में पता चला कि हत्या के मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने 28 जुलाई को मोहोल और अपुने दोनों को जरूरी हथियारों के साथ झारखंड में प्रैक्टिस के लिए भेजा था।
Baba Siddique murder : मामले में अब तक 16 गिरफ्तार
बता दें कि 12 अक्टूबर को बांद्रा में उनके विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के पास तीन बंदूकधारियों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले (Baba Siddique murder) में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे हाथ होने का आरोप है।