Baba Siddique: इस घटना ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की विफलता को किया उजागर- राहुल गांधी

Published

Baba Siddique: बांद्रा पश्चिम से तीन बार MLA रह चुके बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अजित पवार की NCP ज्वाइन की थी. वहीं, कल यानी 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

राहुल गांधी ने लगाया आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से उजागर कर दिया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए.

कल रात गोली मारकर की गई हत्या

बता दें कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने घेरा और फिर गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस का आधिकारिक बयान, मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच