अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के लिए ये बुरी खबर है. क्योंकि ऐसे लोगों के खिलाफ अमेरिका ने एक्शन का फैसला लिया है. इसपर होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा है कि अमेरिका ने अवैध रूप से देश में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट किराए पर ली है. विभाग ने कहा कि यह कदम भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है. विभाग ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को कहा कि चार्टर फ्लाइट 22 अक्टूबर को भारत भेजी गई थी.
होमलैंड सिक्योरिटी के उप सचिव के रूप में कार्य कर रही वरिष्ठ अधिकारी क्रिस्टी ए. कैनेगैलो ने कहा कि, “जिन भारतीय नागरिकों के पास अमेरिका में रहने का कोई कानूनी आधार नहीं है, उन्हें तुरंत वापस भेजा जा सकता है और इच्छुक प्रवासियों को तस्करों के झूठ में नहीं फंसना चाहिए, जो इसके विपरीत दावा करते हैं.”
डंकी मारकर अमेरिका जाने वालों पर होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने एक बयान जरी करते हुए कहा कि वह अमेरिकी आव्रजन कानूनों को लागू करने, अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और कानूनी प्रवेश मार्गों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
अमेरिका से 160,000 से अधिक लोगों को किया निर्वासित
वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान, DHS ने बताया कि उसने 160,000 से अधिक लोगों को निर्वासित (देश से निकालना) किया है. यही कारण है कि भारत सहित 145 से अधिक देशों में व्यक्तियों को वापस उनके देश भेजने के लिए करीब 495 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित की गई हैं.
इन देशों के लोगों को भी भेजा वापस
होमलैंड सिक्योरिटी ने कहा कि वह दुनिया भर की सरकारों के साथ काम कर रही है, ताकि देश अपने लोगों को वापस लें सके. क्योंकि DHS कमजोर प्रवासियों का शोषण करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा करते हुए, वह किसी कानूनी प्रक्रिया के बिना लोगों की वापसी सुनिश्चित करना चाहता है. हाल में DHS ने भारत के साथ-साथ कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान और चीन समेतत कई देशों के लोगों को वापस भेजा है.