Badlapur School Case: महाराष्ट्र में बदलापुर के एक स्कूल में चार साल की दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में जबरदस्त बवाल शुरू हो चुका है। साथ ही यह मामला राजनीतिक रूप भी ले चुका है। बता दें कि मामले में शिवसेना -यूबीटी के नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजय राऊत ने महाराष्ट्र सरकार पर किया हमला
संजय राऊत ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “महाराष्ट्र में एक अवैध सरकार है, जिसमें न तो इंसानियत है और न ही संवेदनाएं। बदलापुर (Badlapur School Case) की यह स्कूल बीजेपी की है, अगर यह स्कूल किसी अन्य पार्टी की होती, तो देवेंद्र फडणवीस और उनकी महिला टीम स्कूल की सीढ़ियों पर बैठ कर विरोध कर रहे होते। ऐसे अपराधों के बाद बुलडोजर चलाए जाते, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा कि यहां बुलडोजर चलाया जाए।”
“फडणवीस के मुंह से SIT की बात शोभा नहीं देती”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि “क्या अदालत ने कल की घटना का संज्ञान लिया है? फडणवीस के मुंह से SIT की बात शोभा नहीं देती, जब आरोपी पकड़ा गया है। शिंदे कहते हैं कि मामला फास्ट ट्रैक पर चलेगा, पर उन्हें फास्ट ट्रैक की भाषा शोभा नहीं देती। राज्य सरकार की भाषा भी मोदी जैसी लगती है। जैसे मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार में हिस्सा लिया था, वैसे ही इस सरकार के नेता आगे क्या करेंगे?”
“हमारी महिला आघाड़ी बदलापुर जाएगी”
उन्होंने कहा कि “आज हमने फैसला किया है कि हमारी महिला आघाड़ी बदलापुर जाएगी।” उन्होंने गिरीश महाजन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “महाजन का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और वह यह कह सकते हैं कि जिस लड़की पर यौन अत्याचार हुआ, वह भी ‘मैनेज’ हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो मोदी बलात्कारी रेवन्ना का प्रचार करते हैं, उनके लोग भी उसी मानसिकता के हैं।”
“न्यायपालिका को राज्य के संविधान का पालन करना चाहिए”
संजय राऊत ने सवाल किया कि “जब सुप्रीम कोर्ट कोलकाता की घटना का संज्ञान लेता है, तो फिर महाराष्ट्र की घटना का संज्ञान क्यों नहीं लिया जाता? उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को राज्य के संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महाविकास आघाड़ी महिला सुरक्षा पर चर्चा कर रही है और जल्द ही इस संबंध में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।”
राऊत ने वामन म्हात्रे पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने महिला पत्रकार के प्रति जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह निंदनीय है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Badlapur School Case: बदलापुर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक्शन, 300 पर FIR… 40 गिरफ्तार