Bahraich Bhediya Attack: बहराइच में पकड़ा गया पांचवा भेड़िया… पिंजरे में हुआ कैद

Published
Bahraich Bhediya Attack
Bahraich Bhediya Attack

Bahraich Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में काफी समय से फरार चल रहे 2 आदमखोर भेड़ियों में से एक को वन विभाग ने पकड़ लिया है। बता दें कि 6 भेड़ियों में से 4 को वन विभाग ने पहले ही पकड़ लिया था। 5वें भेड़िये को आज सुबह यानी 10 सितंबर को पकड़ा गया है। वहीं, अभी एक लंगड़ा भेड़िया फरार चल रहा है। भेड़ियों ने अभी तक 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें 9 बच्चे शामिल है। वहीं, भेड़ियों ने 50 से अधिक लोगों पर हमला कर घायल किया है।

भेड़िया पर पाया गया काबू

बहराइच (Bahraich Bhediya Attack) के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप ने कहा कि करीब एक या डेढ़ घंटे में भेड़िया पर काबू पाया गया। इसे बिना ड्रोन की सहायता से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जा रहा था। अभी भी एक भेड़िया को पकड़ना बाकी है, उसे भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: “आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ ना हो नाइंसाफी”- UP शिक्षक भर्ती मामले पर मायावती