Bahraich Violence News Update: 13 अक्टूबर को बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक विवाद हो गया. इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई. युवक की मौत के बाद इस हिंसा ने बहराइच में और विकराल रूप ले लिया. वहीं इस बीच मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह के दावे किए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर लोगों ने दावा किया कि मृतक के नाखून उखाड़े गए हैं, तलवार से हमला कर बर्बरता से युवक की हत्या की गई है. इन दावों के बीच अब बहराइच पुलिस ने मृतक राम गोपाल की मौत की असली वजह बताई है, साथ ही झूठी अफवाह न फैलाने की अपील भी की है.
मृतक राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस का बयान
बहराइच पुलिस ने मृतक राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच में घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नही हुई है. अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें.”