Bahraich Wolf Terror: कल बहराइच जाएंगे CM योगी, भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Published
Bahraich Wolf Terror

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बहराइच का दौरा करेंगे और यहां भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। वे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।

पीएम मोदी कल जाएंगे बहराइच

बहराइच (Bahraich Wolf Terror) में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 15 सितंबर को बहराइच जाने वाले हैं। सीएम योगी आदमखोर भेड़िये के हमले वाले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए के हमले में मृतकों के परिवार वालों से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी के बहराइच दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां हो रही हैं।

बता दें कि आदमखोर भेड़िये के हमले से अभी तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 से अधिक लोग भेड़िये के हमले से घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सफल विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत