राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन, पोस्टर पर पोती कालिख

Published
बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Parliament Session 2024: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हिंदुओं को लेकर बयान दिया जिसके बाद से उनकी दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने जो बयान दिया उसके बाद से ही दिल्ली में बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनके बयान की निंदा करते हुए राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग की है। देर रात गुजरात में भी राहुल गांधी का विरोध शुरू हो गया। गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर्स लगाए।

बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान ने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। दिल्ली में विपक्षी नेताओं का विरोध झेलने के साथ ही अब राहुल गांधी को गुजरात में भी विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा है। बीते सोमवार को देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में स्थित गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घुस गए और वहां कई पोस्टर्स लगाए। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पहले से लगे बोर्ड में राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख भी पोती।

लेखक: रंजना कुमारी