Balodabazar Mass Murder: बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से CM साय ने की बातचीत; 10 लाख तक की आर्थिक सहायता का किया एलान

Published

Balodabazar Mass Murder: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या से प्रदेश में सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए मृतक परिवार के सदस्य भुवनेश्वर केंवट और उनकी माता बोंगराबाई केंवट से मोबाइल फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना कठिन है और सरकार अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि साय सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को जल्द ही कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।