Bangladesh Government Crisis: जल्द हो सकता है बांग्लादेश में नई सरकार का गठन, कई संभावित नाम आए सामने !

Published
bangladesh crisis
bangladesh crisis

Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच अब अंतरिम सरकार के गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वर्त्तमान में बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने 48 घंटे में अंतरिम सरकार बनाए जाने की बात कही है। अब तक मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में सेना प्रमुख वकार-उज-जमान शामिल होंगे, लेकिन अभी तक इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अंतरिम सरकार में शामिल होने वाले संभावित नाम

  • डॉ. सलीमुल्लाह खान
  • डॉ. आसिफ नजरुल
  • न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया
  • जनरल (सेवानिवृत्त) इकबाल करीम भुइयां
  • मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद इफ्तिखार उद्दीन डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य
  • मतिउर रहमान चौधरी
  • ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन
  • डॉ. हुसैन ज़िल्लुर रहमान
  • न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम ए मतिन

कौन हैं वकार-उज-जमान?

आपको बता दें कि शेख हसीना और वकार-उज-जमान एक दूसरे के रिश्तेदार हैं, जानकारी के मुताबिक मानें तो वकार-उज-जमान रिश्ते में शेख हसीना के जीजा लगते हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि बांग्लादेश आर्मी चीफ की पत्नी (बेगम साराहनाज कामालिका रहमान) शेख हसीना के चाचा की बेटी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *