Bangladesh Breaking: बांग्लादेश में भीषण हिंसा और आगजनी के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, सेना ने संभालेगी कमान

Published

Bangladesh Breaking: बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं और सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस बीच, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान आज शाम 4 बजे देश (बांग्लादेश) को संबोधित करने वाले हैं।

देशव्यापी कर्फ्यू के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारी ढाका के शाहबाग चौराहे पर लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा हो गए हैं। रविवार को हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में हालात पाकिस्तान की तरह गंभीर हो गए हैं, जहां अंदरूनी कलह के चलते लॉन्ग मार्च और सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री शेख हसीना अब ‘गणभवन’ छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं, और सेना ने देश की कमान संभालने की तैयारी कर ली है।