Bangladesh Protest: बांग्लादेश में बिगड़े हालातों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में जानकारी दी है। राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री ने आज यानी मंगलवार 06 अगस्त को कहा कि, “हम हालात पर नजर रखे हुए है। बांग्लादेश (Bangladesh Protest) में जनवरी 2024 में हुए चुनाव के बाद से टेंशन का माहौल बना हुआ है। इसकी वजह से जून में छात्रों द्वारा प्रदर्शन शुरू किया गया।
राज्यसभा में विदेश मंत्री ने क्या कहा?
राज्यसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया गया है। जुलाई में पूरे महीने हिंसा चली है। हमने शांति के जरिए समाधान निकालने की गुजारिश की। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे लिए चिंता की बात ये रही है कि अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है। अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
बांग्लादेश में 4 अगस्त को बिगड़े सबसे अधिक हालात’
एस. जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है। जनवरी से वहां टेंशन है। हिंसा जून जुलाई में हु़ई। हम वहां राजनीतिक पार्टियों के जुड़े हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंग्लादेश में हालात ऐसे बदले कि शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ गया। बांग्लादेश में 4 अगस्त को सबसे अधिक हालात बिगड़े। वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले चिंता का विषय है। शेख हसीना फार द मूमेंट भारत में हैं। हम भारतीय कम्युनिटी के टच में हैं। कई स्टूडेंट वापस लौटे हैं। हमारा दूतावास एक्टिव है। हमें उम्मीद है वहां की सरकार हमारे नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करवाएगी।”
यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में किया फाइनल के लिए क्वालिफाई