Bareilly Car Accident: गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्ता, 3 लोगों की गई जान,अधूरे पुल से गिरी कार- देखें VIDEO

Published
Bareilly Car Accident:

Bareilly Car Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा गूगल मैप के गलत दिशा-निर्देशों के कारण हुआ. हादसा बरेली और बदायूं की सीमा पर स्थित एक अधूरे पुल पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

यह घटना शनिवार रात को घटी जब तीन लोग एक कार में सवार होकर बरेली से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे. गूगल मैप की गलती के कारण उन्होंने गलत रास्ता चुना और अधूरे पुल तक पहुंच गए. निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से को बाढ़ के कारण बहा लिया गया था, जिससे वह पुल अब अधूरा था. जैसे ही कार उस पुल तक पहुंची, वह सीधे नदी में गिर गई.

हादसे की जानकारी कैसे मिली?

सुबह खल्लपुर गांव के लोगों ने रामगंगा नदी के किनारे कार पड़ी हुई देखी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार से तीनों लोगों की लाशें निकाली गईं. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला.

मृतकों की पहचान

हादसे में मारे गए तीनों लोग सिक्योरिटी गार्ड थे. (Bareilly Car Accident) उनकी पहचान मैनपुरी के कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है. वे एक शादी समारोह में शामिल होकर बरेली से गाजियाबाद लौट रहे थे.

गूगल मैप पर निर्भरता से सतर्क रहने की जरूरत

यह घटना उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक है, जो हर जगह गूगल मैप या अन्य नेविगेशन ऐप्स पर पूरी तरह से निर्भर रहते हैं. इस हादसे ने यह साबित कर दिया कि अगर गूगल मैप में कोई गलती हो, तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है, खासकर जब कोई रास्ता निर्माणाधीन हो या स्थितियों के बारे में अपडेट नहीं किया गया हो.

यह भी पढ़ें-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *