BCCI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से हुई बंपर कमाई… जानकर हो जाएंगे हैरान!

Published

BCCI IPL Earning: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से लगभग 5120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कमाई अर्जित की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2022 से अर्जित 2367 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आय से 116 प्रतिशत की वृद्धि है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि , आईपीएल 2023 से बीसीसीआई की कुल आय 11,769 करोड़ रुपये थी, जो साल-दर-साल 78 प्रतिशत की वृद्धि है। बीसीसीआई की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, खर्च भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6648 करोड़ रुपये हो गया।

रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नए मीडिया अधिकार और प्रायोजन सौदे मुख्य तौर पर वृद्धि के पीछे का प्रमुख कारण थे। नया मीडिया अधिकार सौदा 2023-27 चक्र के लिए 48,390 करोड़ रुपये का है। इसकी शुरुआत आईपीएल 2023 से हुई थी। आईपीएल टीवी अधिकार डिज्नी स्टार द्वारा 2021 में 23,575 करोड़ रुपये (2023-27 के लिए) में हासिल किए गए थे। जियो सिनेमा को 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल अधिकार मिले। आईपीएल टाइटल राइट्स टाटा संस को 2500 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।